जशपुर जनसंपर्क विभाग के द्वारा कुनकुरी विकासखंड के ग्राम नारायणपुर बाजारडांड में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी, शिविर के माध्यम से विभागीय योजनाओं की दी जा रही है जानकारी

December 28, 2021 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कुनकुरी विकासखंड के नारायणपुर बाजारडांड में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। फोटो प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाएं, लघु वनोपज की खरीदी से लाभ, तेन्दूपत्ता संग्रहण, पेयजल आपूर्ति, समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, धन्वंतरी योजना, गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर खरीदी, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, सार्वभौम पीडीएस इत्यादि को प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शनी स्थल में योजनाओं से संबंधित ब्रोशर, पुस्तक, पाम्पलेट इत्यादि का वितरण भी किया जा रहा है।

प्रदर्शनी में रानीकोम्बों के प्रभाकर यादव, बी.आर. यादव, नेहा मोहन, इंदु मिंज, नारायणपुर के वंदना, बालकुमारी, दराखारी के मनीषा बाई, सुगान्ती नायक, पण्डरीपानी के राजेश यादव, सुधीर भगत और बाड़ाताला के आनंद राम सहित अन्य ग्रामीणों ने फोटो प्रदर्शनी अवलोकन किया और छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में आकर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली है और वे गांव में जाकर भी इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणजनों को देंगे ताकि अधिक से अधिक लोग शासन की योजनाओं का लाभ उठा सके।