स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों की भर्ती हेतु कमिश्नर ने ली समीक्षा बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जगदलपुर

कमिश्नर जी आर चुरेन्द्र ने संभाग के सातों जिलों से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के रिक्त पदों की सीधी भर्ती की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली। स्वास्थ्य विभाग से रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अनुमति मिलने के उपरांत भर्ती प्रक्रिया किया जाना है। समीक्षा बैठक कमिश्नर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित किया गया था जिसमें  बस्तर संभाग स्वास्थ्य सेवाएं संयुक्त संचालक डॉ गोटा तथा सातों जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने कहा कि विभागीय भर्ती के नियम के तहत भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। जिसमें जिला स्तरीय पदों में जिले के प्रतिभागियों को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए।

रिक्त पदों के संबंध में जारी विज्ञापन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय सहित अन्य शासकीय भवनों में चस्पा करवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने स्वास्थ्य विभाग के संलग्नीकरण किए अधिकारी-कर्मचारी को आवश्यकता के आधार पर आकलन कर मूल पदस्थापना स्थल पर वापस नियुक्त करने कहा। साथ ही निर्माणाधीन स्वास्थ्य केन्द्रों में निर्माण के दौरान ही मूलभूत आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करवाने एवं जल्द निर्माण कर हस्तांतरण करवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस्तर संभाग के अंदरूनी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था तथा स्वास्थ्य कर्मियों को कार्यस्थल मुख्यालय में ही निवास करवाने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!