अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में सम्मिलित चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाइल फ़ोन एवं एस.यू.वी. कार की गई बरामद, न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत.

अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में सम्मिलित चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाइल फ़ोन एवं एस.यू.वी. कार की गई बरामद, न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत.

May 6, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदेहियों/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी संदर्भ में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 04 मई 2024 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थिया घटना दिनांक 15 जनवरी 2024 को अपने हॉस्टल से बहन क़े घर जा रही थी, कि बीच रास्ते में आरोपी शुभम, अंशु क़े मोबाइल से प्रार्थिया को फ़ोन कर घर छोड़ देने की बात बोलते हुए एस.यू.वी. कार में बैठा लिए, जो बाद में प्रार्थिया देखी कि कार में 04 लोग मौजूद थे, जिनमें से शुभम एवं अंशु उर्फ़ अनुराग प्रार्थिया क़े जान पहचान एवं रिश्तेदार हैं, जिनके साथ 02 अन्य युवक पुष्पराज, संजय भी थे, जो आरोपियों द्वारा प्रार्थिया को कार में बैठाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर अजिरमा में कार में जबरन दुष्कर्म की घटना कारित कर प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थिया को जबरन कार में बैठाकर गोवा ले जाकर सभी आरोपियों द्वारा जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं। बाद में दिनांक 22 जनवरी 2024 को वापस लेकर प्रार्थिया को उसकी बहन क़े घर छोड़ दिए हैं, मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 247/24 धारा 323, 366, 506, 376 (डी) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम (01) शुभम उजेरिया उम्र 28 वर्ष, (02) अंशु उर्फ अनुराग उजेरिया उम्र 22 साल, दोनों निवासी शिवपुर, बरदर थाना खड़गवां, जिला मनेन्द्रगढ़, (03) संजय चौधरी उम्र 27 साल सा. पोड़ीडीह, छापर थाना खडगवां, जिला मनेन्द्रगढ, (04) पुष्पराज लकडा उम्र 19 साल सा. कुम्दा कॉलोनी, करमपुर थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर का होना बताया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया हैं, आरोपियों क़े कब्जे से 03 नग मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त एस.यू.वी. वाहन बरामद किया गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उपनिरीक्षक रश्मि सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, महिला आरक्षक भोली राजवाड़ेमहिला आरक्षक प्रिया रानी, आरक्षक अशोक यादव, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक सतीश चौहान, आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक ऋषभ सिंह, आरक्षक घनश्याम देवांगन, आरक्षक सत्यम सिंह सम्मिलित रहे।