लोकसभा चुनाव सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए जिला पुलिस ने की चाक चौबंद व्यवस्था : प्रत्येक मतदान केंद्रों में लगाई गई है जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी एवं लगातार की जा रही हैं पुलिस पेट्रोलिंग.

लोकसभा चुनाव सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए जिला पुलिस ने की चाक चौबंद व्यवस्था : प्रत्येक मतदान केंद्रों में लगाई गई है जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी एवं लगातार की जा रही हैं पुलिस पेट्रोलिंग.

May 6, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जांजगीर-चाम्पा जिले में लोकसभा चुनाव का दिनांक 07 मई 2024 को मतदान होना है। जिले में कुल 815 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 148 राजनैतिक संवेदनशील, 03 क्रिटीकल एवं 664 सामान्य मतदान केन्द्रों को चिन्हांकित किया गया है। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए श्री विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में उक्त मतदान केन्द्रों में से सामान्य मतदान केंद्रों में जिला बल एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों में केन्द्रीय बलों के हाफ सेक्शन को व उनके साथ विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में कोटवारों की ड्यूटी लगाई गई है।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान लगभग 06.5 कंपनी केन्द्रीय बल, 200 नगर सैनिक उड़ीसा राज्य से एवं 200 का जिला बल पुलिस मुख्यालय रायपुर से जिले को प्राप्त हुआ है एवं जिला जांजगीर-चांपा से 491 वर्दीधारी पुलिस बल तथा जिले के 98 नगर सेना के बल को चुनाव ड्यूटी में संलग्न किया गया है। प्राप्त केन्द्रीय बलों को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, संवेदनशील मतदान केन्द्र सहित अन्य आवश्यक स्थानों में तैनात किया गया है।

चुनाव के दौरान सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 75 सेक्टर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट पेट्रोलिंग, 20 थाना/चौकी पेट्रोलिंग एवं 06 राजपत्रित अधिकारी की पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया है, साथ ही जिले के अंतर जिला बार्डरों में फिक्स पाईंट के रूप में नाकाबंदी पाईंट का चिन्हांकन करते हुये आवश्यक बल की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त 05 क्यूआरटी पार्टी का गठन किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपादित कराने हेतु समय पर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।