हत्या के आरोपी को किया गया गिरफ्तार : चरित्र शंका को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने पर आरोपी पति द्वारा आवेश में आकर पत्नी की कर दी गई हत्या
May 6, 2024थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी क़े विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा एवं गड्ढा खोदने में प्रयुक्त फावड़ा किया गया जप्त
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सखाराम साकिन सरभंजा पटेलपारा कमलेश्वरपुर दिनांक 05/05/24 को थाना कमलेश्वरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 05/05/24 को प्रार्थी को पता चला कि उसकी भाभी अपने घर मे फौत कर गयी हैं, प्रार्थी अपने भाई मुन्ना सरोती के घर जाकर देखा तो प्रार्थी की भाभी मृत हालात में जमीन मे पड़ी हुई थी, मृतिका के सर मे चोट पड़ा हुआ था, प्रार्थी अपने भाई से घटना के बारे मे पूछा तो प्रार्थी का भाई मुन्ना सरोती बताया कि मृतिका घर में नही रहती थी अक्सर बाहर घूमते रहती थी, चरित्र शंका की बात को लेकर मुन्ना सरोती अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करते हुए गुस्से में आकर अपनी पत्नी के सर मे डंडा से मारकर गंभीर चोट कारित कर हत्या कर दिया हैं, और शव को छुपाने हेतु फावड़ा से गड्ढा खोदना बताया हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कमलेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 32/24 धारा 302, 201 भा.द.वि.का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों के बयान लेकर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी मुन्ना सरोती की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम मुन्ना सरोती उम्र 30 वर्ष साकिन सरभंजा पटेलपारा थाना कमलेश्वरपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर चरित्र शंका की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा करते हुए मृतिका को डंडा से गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया एवं शव को छुपाने हेतु गड्ढा करना बताया गया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा एवं गड्ढा खोदने में प्रयुक्त फावड़ा जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर उप निरीक्षक अशोक शर्मा,सहायक उप निरीक्षक सहदेव राम बर्मन, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर, आरक्षक अमित टोप्पो, कमल मरावी, जितेंद्र लकड़ा शामिल रहे।