एक रूपया मुहिम एवम् सत्यम योग आश्रम मंगला के द्वारा तालापारा में तीन दिवसीय योग कार्यशाला आयोजित किया गया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

सत्यम योग आश्रम मंगला एवम् एक रूपया मुहिम के द्वारा बच्चो को तीन दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया. एक रूपया मुहिम की संचालिका सुश्री सीमा वर्मा के द्वारा ताला पारा में बस्ती की मस्ती की क्लास में बच्चो को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए फ्री ट्यूशन क्लास लगाई जाती हैं  इसी कड़ी में सत्यम योग आश्रम के श्री पंकज गुप्ता जी के द्वारा तीन दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 60 बच्चों ने  उत्साह पूर्वक भाग  लिया इस योग कार्यशाला में पंकज गुप्ता  के द्वारा बच्चो को अलग अलग प्रकार के आसन सिखाया गया जिसमे भुजंगासन पवन्मुक्त आसान बज्र आसन ,अलोम विलोम प्राणायाम तितली आसन आदि कराया गया श्री पंकज गुप्ता जी ने बच्चो को योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया सुश्री सीमा वर्मा के द्वारा लगातार बच्चो के हित में निस्वार्थ भाव से कार्य किया जा रहा एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा आज किसी पहचान कि मोहताज नहीं अक्सर इनके द्वारा एक समाज सुधारक के रूप में समाज को जागरूक शिक्षित बनाने का कार्य किया जा रहा सीमा समाज से अपील करती है बजाय बच्चो को स्टेशनरी डोनेट करे बच्चो को एजुकेशन से जोड़ने का प्रयास करे  सीमा पिछले 5 सालों में 13500 हज़ार से अधिक स्कूली बच्चों के लिए स्टेशनरी सामग्री उपलब्ध करवा चुकी हैं और 34 स्कूली बच्चों की पढ़ाई का एक वर्ष का खर्च भी उठा चुकी हैं। इस समय सीमा 60 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रही हैं।

सीमा कहती हैं – यह कार्य युवाओं को मोटिवेट करने के लिए भी करती हैं। बच्चों को गुड टच, बैड टच, पॉक्सो एक्ट,मौलिक अधिकारों, बाल विवाह,राइट टु एजूकेशन, बाल मजदूरी  पर अवेयरनेस प्रोग्राम करते रहती है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!