ई-ज़िला प्रबंधक ने परिवार सहित किया मतदान, डीईओ पी.के. भटनागर ने तपकरा मतदान केन्द्र में किया मतदान, ली सेल्फी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : लोकसभा निर्वाचन के इस महा पर्व में जिले के सभी मतदाता अपनी-अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। आमजन, दिव्यांग, बुजुग, महिला सहित निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी भी अपने मतदान के कर्तव्यों को भली-भांति निभा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला कार्यालय में निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात ई-जिला प्रबंधक श्री निलांकर वासु ने भी मतदान केन्द्र पहुंच कर अपना मतदान किया और सभी से मतदान करने की अपील की।

डीईओ पी.के. भटनागर ने तपकरा मतदान केन्द्र में किया मतदान, सेल्फी ली और सभी से मतदान करने की अपील की

जशपुरनगर : जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर ने मतदान केन्द्र तपकरा जाकर अपने मताधिकर का प्रयोग किया। उन्होंने मतदान करने के बाद अपनी उंगली दिखाकर सेल्फी  ली और सभी को मतदान करने का संदेश दिया। मतदान केन्द्र तपकरा और केरसई में स्काउड गाईड और एनएसएस के बच्चों को जरूरतमंद मतदाताओं की सहायता करने के लिए उनका उत्सावर्धन किया और शुभकामनाएं दी। हाई स्कूल और हायर सेकेण्डारी विद्यालय के स्काउड गाईड और एनएसएस के विद्यार्थी  मतदाताओं की सहायता करने के लिए मतदान केन्द्रों में सुबह से डटे हुए हैं। दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों की सहायता के लिए व्हील चेयर, पानी, मतदान केन्द्र तक पहुंचाना जैसी सुविधाएं इनके द्वारा मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!