बीमारी के इलाज की सहायता को लेकर सीएम कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचे परिजनों को सीएम विष्णुदेव साय ने इलाज कराने का दिया आश्वाशन
May 8, 2024समदर्शी न्यूज़, कुनकुरी : मतदान करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर अपने निवास बगिया पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से इलाज की सहायता के लिए गोरिया निवासी अपने 20 वर्षीय पुत्र को लेकर सीएम कैंप कार्यालय बगिया पहुंचा था। पीड़ित के परिजनों ने आवेदन देकर मुख्यमंत्री से इलाज के लिए सहायता की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने स्वयं पीड़ित के पास जाकर उनका हाल चाल जाना और बेहतर इलाज के लिए रायपुर के उच्च अस्पताल में इलाज कराने का आश्वासन भी दिया। पीड़ित के पिता ने सीएम साय को बताया की उनका पुत्र 12 वीं पढ़ने के बाद अचानक तबियत बिगड़ी और पूरा शरीर कमजोर हो गया जिससे चलने फिरने में दिक्कत हो गई। आर्थिक समस्या की वजह से बड़े अस्पताल में इलाज के लिए उनके लिए चुनौती बन गई थी। सीएम साय के आश्वाशन के बाद उनके लिए एक उम्मीद की नई किरण दिखने लगी है।
गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज करा कर थक चुके परिजन अब आस लगाकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया पहुंच कर मदद की गुहार लगा रहे हैं,रोजाना कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय एवं सीएम साय के निजी सहायक द्वारा जनदर्शन लगाकर लोगों की समस्या सुनी जाती है,और लोगों की समस्या पर त्वरित निराकरण भी किया जाता है,जिससे लोगों का बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय एक आशा की केंद्र बनते जा रहा है।आप को बता दें कि अब तक सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विगत चार महीनों में इलाज के 400 से अधिक मामले आ चुके हैं,और मरीजों को यहां से इलाज के लिए समुचित व्यवस्था कर उच्च अस्पताल भेज कर सफल इलाज भी कराया जा चुका है।