जशपुर : स्ट्रांग रूम किया गया सील, कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात, 4 जून को होगी मतगणना
May 8, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के तीनों विधानसभा में मतदान के पश्चात सभी मतपेटियों के आने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल, अपर कलेक्टर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोडका चौरा जशपुर के स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को सील कर दिया गया है। जशपुर,कुनकुरी एवं पत्थलगांव विधानसभा की ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा के बीच शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोडका चौरा जशपुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम लाया गया।
स्ट्रांग रूम में जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव विधानसभावार ईवीएम एवं वीवीपैट रखी गई हैं। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष भी बनाया गया है। जिले में मतदान संपन्न हो गया है एवं मतगणना 4 जून 2024 को शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोडका चौरा जशपुर में होगी। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल और सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप साहू, एसडीएम एव सहायक रिटर्निग ऑफिसर प्रशांत कुशवाहा, नंदजी पांडे, पुलिस विभाग के अधिकारी, बीएसएफ के अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।