पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों से माइक्रो फाईनेंस योजनाओं के लिए ऋण प्राप्ति हेतु आवेदन आमंत्रित, 15 जून तक इच्छुक कर सकते है आवेदन

पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों से माइक्रो फाईनेंस योजनाओं के लिए ऋण प्राप्ति हेतु आवेदन आमंत्रित, 15 जून तक इच्छुक कर सकते है आवेदन

May 31, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला जशपुर अंत्यावसायी सहकारी समिति जशपुर अंतर्गत वर्ष 2022-23 में पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को टर्म लोन व्यक्तिमूलक माइक्रो फाईनेंस योजनाओं में अधिकतम 2 लाख का ऋण दिया जाना है। जिससे इनके सामाजिक आर्थिक स्तर को सुदृढ़ किया जा सके। इच्छुक हितग्राही 15 जून 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है।

जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि आवेदक पिछड़ा वर्ग व जिले के उपयोजना क्षेत्र का मूल निवासी होना आवश्यक है। आवेदक की आयु सीमा 18वर्ष से 50 वर्ष, आवेदक की वार्षिक आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 3 लाख से अधिक न हो। आवेदक पूर्व में किसी भी शासकीय अशासकीय संस्था एवं बैंक से ऋण नहीं लेने का शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा। आवेदक को पात्रता संबंधी जाति, निवास, एवं आय प्रमाण पत्र चालू वित्तीय वर्ष का सलंग्न करना होगा। आवेदक का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जशपुर से संपर्क किया जा सकता है।