कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी का जताया आभार
May 8, 2024समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने रायगढ़ जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए 07 मई शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर सभी मतदाताओं और निर्वाचन कार्य के सफल संपादन में भूमिका निभाने वाले सभी सहयोगियों का आभार जताया है। कलेक्टर श्री गोयल ने मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अपने आभार संदेश में कहा है कि निर्वाचन की प्रक्रिया जन जन से जुड़ी होती। सभी की इसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष भूमिका होती है। रायगढ़ जिले में सभी ने अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया जिसके फलस्वरूप रायगढ़ जिले ने मतदान में नया कीर्तिमान रचते हुए पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया है।
कलेक्टर श्री गोयल ने सभी मतदाताओं के प्रति विशेष रूप से आभार प्रकट किया। इसके साथ मतदान संपन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारी और मतदान दलों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी ने इस महती जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी सजगता और गंभीरता से किया। जिससे मतदान के दौरान कहीं पर भी कोई समस्या नहीं हुई। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिला प्रशासन ने मौसमी चुनौतियों को देखते हुए मतदाताओं और मतदान दलों के लिए यथासंभव सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया।
उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने वाले स्कूल और कॉलेज के सभी विद्यार्थियों व उनके शिक्षक, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के सदस्यों सहित सभी का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी के प्रयास से मतदान के महत्व और संकल्प का संदेश जन जन तक पहुंचा। उन्होंने सुरक्षा कार्य में लगे पुलिस और सुरक्षा बलों को भी मतदान के दौरान उनके अनवरत सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में लगे जवानों के सहयोग से मतदान का पूरा कार्य व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जा सका। इसके साथ सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा और सहयोग के लिए तैनात कर्मचारियों व मतदान वितरण स्थल में भोजन व साफ सफाई व्यवस्था में लगे सभी कर्मचारियों को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
मीडिया के साथियों का जताया आभार
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने मीडिया के सभी साथियों का निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाओं और जानकारियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए विशेष रूप से आभार जताया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी सूचनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और जिले में चुनाव के दौरान कोई भ्रामक खबर या अफवाह को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन को मीडिया का बेहतर सहयोग मिला। उन्होंने मतदान की खबरों के प्रसारण के लिए भी मीडिया प्रतिनिधियों का आभार जताया।