पुरानी रंजिश व व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में आरोपियों द्वारा किया गया हत्या का प्रयास, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !
May 9, 2024घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू व ईंट के साथ घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बुलेट सीजी 10 डीके 5862 को किया गया जप्त, सिरगिटटी पुलिस द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही.
थाना सिरगिटटी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) में अपराध क्रमांक- 335/2024, धारा – 307,34 भादवि किया गया पंजीबद्ध.
नाम आरोपीगण – 1. गुरफान अली पिता फरमान अली उम्र 24 वर्ष पता यदुनंदन नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.), 2. साजिद खान पिता अब्दुल सलाम उम्र 21 वर्ष पता यदुनंदन नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.), 3. मौसिन खान पिता फारून अहमद उम्र 24 साल सभी पता यदुनंदन नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.).
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अजित सिंह पिता स्व. देवकुमार सिंहू उम्र 56 वर्ष निवासी गौर कालोनी महाराणा प्रताप नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.) का दिनांक 07 मई 2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 07 मई 2024 को रात करीब 09:30 बजे प्रार्थी के पुत्र अक्षय को गुफरान अली, साजिद खान, मोहसीन खान व उनके एक अन्य साथी द्वारा हत्या करने के नियत से किसी धारदार नूकीली वस्तु व ईंट से मारपीट कर चोट पहुंचाये थे, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को हालात से अवगत कराया गया। जिसके उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री उमेश प्रसाद गुप्ता से दिशा निर्देश पर एसीसीयु व थाना सिरगिट्टी की टीम गठित कर आरोपियों का पतासाजी कर गुरफान अली, साजिद व मौसिन खान को पकडकर थाना लाकर पूछताछ करने पर अक्षय के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया गया।
प्रकरण के आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू व ईंट जप्त कर तीनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनों को अवगत कराकर आज दिनांक 09 मई 2024 को माननीय न्यायालय के न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस प्रकरण की समस्त कार्यवाही में एसीसीयु प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक अजहरउद्दीन, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह, आरक्षक नवीन एक्का, आरक्षक सरफराज खान, थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक भारती मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक विरेन्द्र नेताम, प्रधान आरक्षक 84 विरेन्द्र धनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।