ट्रेनों के पेंट्रीकार में उपलब्ध उपकरणों की जांच हेतु 7 दिनों का चलाया जा रहा है विशेष निरीक्षण अभियान

ट्रेनों के पेंट्रीकार में उपलब्ध उपकरणों की जांच हेतु 7 दिनों का चलाया जा रहा है विशेष निरीक्षण अभियान

May 9, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ियों में यात्रियों को गुणवत्ता युक्त खानपान सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में पेंट्रीकार का प्रावधान किया गया है | पेंट्रीकार में सुरक्षा के साथ ही खानपान सामग्रियों के सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करने तथा इसके बेहतर संचालन हेतु अनेक मानक उपकरणों का प्रावधान भी किया गया है | पेंट्रीकार में उपलब्ध उपकरणों की स्थिति व रखरखाव की नियमित जांच हेतु विशेष निरीक्षण अभियान भी समय-समय पर चलाये जाते हैं | इसी संदर्भ में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार मंडल से चलने व गुजरने वाली पेंट्रीकार आधारित सभी ट्रेनों के पेंट्रीकारों में दिनांक 08 मई से 14 मई 2024 तक गहन निरीक्षण अभियान चलाई जा रही है |

इस अभियान के तहत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के मार्गदशन तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुपम दत्ता के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के निरीक्षकों व पर्यवेक्षकों की टीम तैयार की गई है | इन टीमों द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों में चलने/गुजरने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों के पेंट्रीकारों की गहन जांच की जा रही है | निरीक्षण के दौरान पेंट्री कार में स्मोक डिटेक्टर, फायर डिटेक्सन सिस्टम, अग्निशमन यंत्र, विद्युत उपकरणों तथा अन्य अग्नि सुरक्षा उपकरणों की गहन जांच करने के साथ ही इसकी उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है | साथ ही खानपान सामग्रियों के सुरक्षित भंडारण से संबन्धित विभिन्न उपकरणों जैसे हॉट केस, बायलर, बॉटल कूलर इत्यादि की सही स्थिति की जांच व उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है | जिससे गर्मी के मौसम के दिनों में यात्रियों को ठंडे पेय पदार्थों के साथ ही गर्म ताजे भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है | पेंट्रीकार संचालकों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व रेल नीर के अलावा अन्य ब्रान्ड का पानी नहीं बेचने की सख्त हिदायत दी जा रही है | साथ ही पेंट्रीकार में कार्यरत कर्मचारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट, परिचय-पत्र, आदि की भी जांच की जा रही है |