चोरी की मोटर सायकल के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जय विशाल पटेल पिता मनोहर पटेल उम्र24 साल साकिन परसदा थाना मुलमुला द्वारा दिनांक 09 मई 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 26 अप्रैल 2024 को अपने मोटर सायकल होन्डा साइन क्रमांक सीजी-11- बीएल-5399 से शाम 6:00 बजे ग्राम डोंगकोहरौद गया था। वहाँ से वापस आते समय मोटर साइकिल को डुमरपाली मोड़ में खड़ा कर यात्री प्रतीक्षालय में सो गया था। रात 2.30 बजे उठने पर देखा कि मोटर साइकिल वहाँ पर नहीं थी, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 191/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी एवं मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल बेचने की फिराक में मुलमुला बस स्टेंड के पास घूम रहा है। तत्काल मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया, नाम पता पुछने पर अपना नाम अश्वनी कुमार सूर्यवंशी ग्राम परसदा देव थाना मस्तुरी का होना बताया, जिससे मोटर साइकिल के संबंध में पुछताछ किया, जो दिनांक 26 अप्रैल 24 को रात में अपने साथी अमित यादव एवं चन्द्र प्रकाश केवट के साथ मिलकर मोटर साइकिल सीजी-11- बीएल-5399 को चोरी करना बताया, जिसका मेमोरेण्डम कथन लिया जाकर चोरी का मोटर साइकिल होन्डा साइन क्रमांक सीजी-11- बीएल-5399 को बरामद किया है।

आरोपी अश्वनी कुमार सूर्यवंशी पिता छत लाल उम्र 20 साल साकिन परसदा देव थाना मस्तुरी का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से दिनांक 10 मई 2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की समस्त कार्यवाही मेउपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, हायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहू, आरक्षक श्याम सरोज ओगरे, आरक्षक रज्जू टण्डन, आरक्षक उमेश दिवाकर एवं थाना पामगढ़ स्टफ का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!