नौ लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !
May 11, 2024सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई त्वरित कार्यवाही.
आरोपी से 09 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 900/- रुपये की गई जप्त,
थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 309/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध किया गया पंजीबद्ध
अवैध महुआ शराब के खरीद बिक्री में सम्मिलित संदेहियों/आरोपियों पर लगातार की जा रही कड़ी कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत अवैध महुआ शराब के खरीद बिक्री में सम्मिलित संदेहियों/आरोपियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस टीम को दिनांक 09 मई 2024 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला न्यायालय क़े पीछे रोड में एक संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गवाहों के साथ मौक़े पर पहुंचकर संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। संदेही द्वारा अपना नाम राजकुमार यादव उम्र 36 वर्ष साकिन कोलीजोर अजबनगर थाना जयनगर सूरजपुर का होना बताया गया, आरोपी क़े कब्जे में रखे झोला की तलाशी लेने पर कुल 09 लीटर महुआ शराब कुल कीमत 900/- रुपये जप्त किया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 309/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक सूरज राय, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, नगर सैनिक श्याम साहू सम्मिलित रहे।