कलेक्टर की उपस्थिति में देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन के लिए निविदा खोले जाने की प्रक्रिया प्रारंभ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, राजनांदगांव : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनांदगांव जिला अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन के लिए निविदा खोले जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की है। प्रथम चयनित आवेदकों में देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन के लिए कुल 13 आवेदकों का चयन किया गया। जिसमें देशी मदिरा आहाता डोंगरगांव के लिए रघवेन्द्र, देशी मदिरा कम्पोजिट आहाता सोमनी के लिए देव सिंग, देशी मदिरा आहाता मण्डी बाईपास रोड के लिए नीतिन रूपचंद भीमानी, विदेशी आहाता मण्डी बाईपास रोड के लिए नीतिन रूपचंद भीमानी, देशी मदिरा कम्पोजिट आहाता बोरतलाब के लिए शिवशंकर साहू, देशी मदिरा आहाता सोमनी के लिए अखिलेश कुमार कश्यप, देशी मदिरा आहाता रेवाडीह बाईपास रोड के लिए वेदप्रकाश परगनिया, विदेशी मदिरा आहाता डोंगरगांव राघवेन्द्र, विदेशी मदिरा आहाता रेवाडीह बाईपास रोड के लिए लोकेश राव महादिक, विदेशी मदिरा आहाता राजनांदगांव वार्ड नंबर 22 के लिए भूपेन्द्र सिंह आनंद, विदेशी मदिरा आहाता कम्पोजिट बेलगांव के लिए मनोहर सिन्हा, देशी मदिरा आहाता कम्पोजिट टेड़ेसरा के लिए अनिरूद्ध पंडा एवं देशी मदिरा आहाता कम्पोजिट अर्जुनी के लिए हरीश चंद्र तिवारी का चयन किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आबकारी श्री यदुनंदन राठौर, एनआईसी ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 के लिए राजनांदगांव जिला अंतर्गत 16 देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों के अनुज्ञप्त परिसर से संलग्र अहातों के व्यवस्थापन के लिए कुल 34 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। किन्तु देशी मदिरा दुकान छुरिया एवं बागनदी तथा विदेशी मदिरा दुकान बागनदी में कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए है। निर्धारित प्रक्रिया से स्कूटनी करने पर प्राप्त सभी आवेदन पत्र वैध पाये गये। जिसकी सूची का अवलोकन कार्यालय कलेक्टर एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी राजनांदगांव के सूचना पटल पर किया जा सकता है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!