सरगुजा पुलिस का “ऑपरेशन विश्वास अभियान” : दोपहिया वाहन चोरी के मामले में 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
May 11, 2024थाना कोतवाली एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई त्वरित कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से 1 नग चोरी किया गया दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/11/एसी/ 5702 किया गया बरामद
आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत संदेहियों/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अनिल सोनी साकिन गुरुद्वारा के पीछे स्कूल रोड अम्बिकापुर दिनांक 10/05/24 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का स्टेशनरी दुकान महिला मण्डल काम्प्लेक्स के पास स्थित हैं, घटना दिनांक 09/05/24 के रात में प्रार्थी अपने स्टेशनरी दुकान को बंद कर मोटरसायकल होंडा साईन क्रमांक सीजी/11/एसी/ 5702 को दुकान के बाहर खड़ा कर पास में चला गया था कि प्रार्थी कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो उक्त मोटरसायकल अपने खड़े हुए स्थान पर नही थी, जिसे किसी अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 311/24 धारा 379, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर घटनास्थल क़े आस पास लगे सीसीटीवी फूटेज चेक कर मामले के आरोपियों के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। संदेहियो द्वारा अपना नाम (01) परदेशी चौहान उम्र 26 वर्ष साकिन डांडगाँव उदयपुर (02) सोहरू उर्फ़ बरी मरकाम उम्र 25 वर्ष साकिन बघिमा चौकी बारियों थाना राजपुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना कोतवाली से सहायक उप निरीक्षक अरुण दुबे, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक राहुल सिंह, दीपक दास, शिवमंगल सिंह, उपेंद्र सिंह, सत्येंद्र दुबे, अमित विश्वकर्मा, संजीव चौबे, विवेक राय शामिल रहे।