‘मदर्स डे’ के एक दिन पहले जूटमिल पुलिस ने महिला को दिया तोहफा, महिला के गुम हुए दो बच्चों को खोजकर किया सुपुर्द….!

‘मदर्स डे’ के एक दिन पहले जूटमिल पुलिस ने महिला को दिया तोहफा, महिला के गुम हुए दो बच्चों को खोजकर किया सुपुर्द….!

May 12, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : 12 मई मदर्स डे के ठीक पहले कल 11 मई को जूटमिल पुलिस द्वारा गुम बालक की रिपोर्ट पर गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए एक महिला को उसके दो गुम हुए बच्चे खोजकर सुपुर्द किया गया है। कल रात थाना जूटमिल में चमड़ा गोदाम क्षेत्र में रहने वाली महिला आकर टीआई मोहन भारद्वाज को बताई थी कि उसके दो लड़के 10 साल और 7 साल के घर से खेलने निकले थे, जिनका आसपास पता नहीं चल रहा है।

महिला की दशा देखकर थाना प्रभारी ने उसे दिलासा दी और सूचना को गंभीरता से लेते हुए बिना विलंब किए हुए अपने स्टॉफ और पेट्रोलिंग पार्टी को ट्रांसपोर्ट नगर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और इलाके के मार्केट एरिया में गुम बच्चों की फोटो दिखाकर खोजबीन करने निर्देशित किया। पुलिस की फुर्ती रंग लाई दोनों बच्चे रेलवे स्टेशन के पास मिले, जिन्हें पुलिस टीम थाना लेकर आयी, मासूम बच्चों ने खेलते-खेलते मोहल्ले से काफी दूर भटक कर रेलवे स्टेशन की ओर चले जाने की बात बताई। थाना प्रभारी द्वारा दोनों बच्चों को उसके मां के सुपुर्द किया गया। गुम बालकों की मां ने जूटमिल पुलिस को तत्परता से बच्चों की खोजबीन के लिए धन्यवाद दिया। जूटमिल पुलिस का मदर्स डे के पहले दिन महिला को दिया गया सबसे बड़ा तोहफा था।