विधायक गोमती साय ने किया अपना वादा पूरा,लेझरुपारा बस्ती में कराया नलकूप खनन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर/फरसाबहार : विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत घरजियाबथान की लेझरुपारा बस्ती, एक ऐसी बस्ती जंहा आजादी के 75 वर्ष के बाद भी, न चलने के लिए सड़क है न पीने के लिए पानी है। वंहा के निवासी ने कई बार पूर्व विधायक को आवेदन देकर सड़क, पुलिया एवं पीने के पानी हेतु नलकूप की मांग की थी। किंतु कभी उनकी दशा एवं आवश्यकता पर कोई ध्यान नही दिया गया।

विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान विधायक श्रीमती गोमती साय ने इस बस्ती में पहुंचकर यहां की जनता से वादा किया था कि यदि वे जीतकर आती है तो तत्काल पहले पीने के पानी की व्यवस्था करेंगी व उसके बाद आने जाने के लिए सड़क एवं पुलिया की व्यवस्था की जाएगी।

विधायक श्रीमती गोमती साय ने चुनाव जीतने के महज 4 महीने में ही पाइन के पानी की 75 सालों की समस्या को दूर कर दिया और लेझरुपारा में नलकूप की खुदाई करा दी।  जिससे क्षेत्रवासियों में भारी खुशी की लहर है और उन्होंने अपने कर्मठ विधायक श्रीमती गोमती साय को फोन कर उन्हें आभार किया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!