दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी घटना दिनांक से था फरार
October 21, 2022महिला एवं नाबालिक बालिका संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही
आरोपी के घर से पूर्व में अपहृता को बरामद किया जा चुका है।
आरोपी प्रकाश दास मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष निवासी रसेड़ा को दिनांक 21.10.22 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 28.06.20 को अकलतरा क्षेत्र में रहने वाले प्रार्थियां ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिक पुत्री दिनांक 24.06.20 के रात्रि बिना बताये कही चली गई थी। आसपास पता तलाश करने पर पता नहीं चलने एवं प्रार्थियां की नाबालिक पुत्री को प्रकाश दास द्वारा भगाकर ले जाने की शंका पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 134/2020 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान अपहृता को प्रकाश दास के घर से दिनांक 30.06.20 को बरामद किया जा चुका है पीड़िता का कथन कराने पर आरोपी प्रकाश दास द्वारा जबरदस्ती दुष्कर्म करना बताने पर प्रकरण मे धारा 366,376 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है।
प्रकरण का आरोपी प्रकाश दास मानिकपुरी घटना दिनांक से फरार था आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के उसके निवास स्थान में आने की सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहा आरोपी प्रकाश दास मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष निवासी रसेड़ा को गिरफ्तार कर दिनांक 21.10.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरी लखेश केंवट, उनि, गजालाल चन्द्राकर आर. विरेन्द्र भैना , गिरीश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।