जंगल में चल रही अवैध शराब भट्ठी पर पुलिस की छापेमार कार्यवाही : जंगल में शराब बनाकर थोक मात्रा में बेचने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 58 हजार रूपये कीमत के 240 लीटर कच्ची महुआ शराब हुआ जप्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने चलाये जा रहे प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु. आईपीएस अजय कुमार के द्वारा टीम गठित कर थाना रतनपुर क्षेत्र के ग्राम कुऑजति में अरपा नदी किनारे जंगल में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाने की सूचना मिलने पर ग्राम कुऑजति के आसपास गाँव में मुखबिर तैनात किया गया था।

उक्त मुखबिर सूचना पर ग्राम कुऑजति नंदी किनारे जंगल में कई बार प्रयास करने के पश्चात् आज अरपा नदी के किनारे बने टापू के जंगल में रेड कार्यवाही करने पर सफलता हाथ लगी। ग्राम बिल्लीबंद पोंड़ी थाना कोटा निवासी उमेंदा बाई धनवार के कब्जे से 105 लीटर कच्ची महुआ शराब व बंधन सिंह धनवार के कब्जे से 140 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 240 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 58000 रूपये को आरोपियों से को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपी थाना कोटा क्षेत्र के हैं जो थाना रतनपुर क्षेत्र में अरपा नंदी किनारे टापू जंगल में भारी मात्रा में शराब बनाकर शराब को रतनपुर व कोटा थाना क्षेत्र के गॉवों में सप्लाई करते थे। अरपा नदी रोज़ सुबह टायर ट्यूब से बनी राफ्ट से पार करके रतनपुर थाना क्षेत्र में शराब निर्माण करने आते थे आरोपीगण। रेड कार्यवाही में सफलता के लिये पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा थाना रतनपुर टीम को बधाई दी गई।

उक्त कार्यवाही में प्रशि.आईपीएस अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपुर, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, विकास सेंगर, बलदेव सिंह, आर. अविनाश शर्मा, संजय खाण्डे, घनश्याम राठौर, अजय सोनी म.आर. अनिषा कश्यप का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –1. उमेंदा बाई धनवार पति कन्हैया धनवार उम्र 45 वर्ष निवासी बिल्लीबंद पोंड़ी थाना कोटा, 2. बंधन धनवार पिता घॉसीराम धनवार उम्र 31 वर्ष निवासी बिल्लीबंद पोंड़ी थाना कोटा, बिलासपुर

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!