कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण : बच्चों के पोषण स्तर में सुधार और उसके आंकलन के लिए 22 मई तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, राजनांदगांव : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने वजन त्यौहार के पहले दिन आज राजनांदगांव शहर के शंकरपुर वार्ड, कन्हारपुरी वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र तथा ग्राम सुंदरा के आंगनबड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार और उसके आंकलन के लिए आज 13 मई से आगामी 22 मई 2024 तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 6 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों का वजन लिया जाएगा और उनके वास्तविक वजन आंकलन तथा पोषण स्तर का आंकलन किया जाएगा।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्वयं बच्चों का वजन और ऊंचाई ली। उन्होंने बच्चों के पोषण स्तर की नियमित निगरानी करने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी बच्चे का वजन अचानक कम होता है तो उस पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए गरम भोजन प्रदाय की भी स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के सभी बच्चों की पोषण स्थिति का अवलोकन करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से बच्चों की स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में समय-समय पर पालको का काउंसलिंग करें और घर में भी बच्चों के पोषण का विशेष ध्यान देने कहा। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरूप्रीत कौर, परियोजना अधिकारी रीना ठाकुर, श्री प्रीत राम खुटेल, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानीन उपस्थित थी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!