होम वोटिंग, पोस्टल बैलेट के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले मतदान दल हुए सम्मानित, कलेक्टर डॉ सिंह ने सराहना करते हुए दिया प्रशस्ति पत्र

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने कलेक्टर सभाकक्ष में लोक सभा चुनाव में पोस्टल बैलेट एवं ETPBS के माध्यम से मतदान में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  डॉ सिंह ने अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि मतदान निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है। निर्वाचन आयोग में 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई थी, उसे हमारे दल ने घर-घर जाकर बखूबी निर्वाहन किया। इनके कार्य को देखकर बुजुर्गों-दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के सिथ इसमें हिस्सा लिया। जिले के इस कार्य को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सराहा गया। इसी प्रकार अधिकारियों कर्मचारियों के लिए बनाये गए सुविधा केंद्र को छत्तीसगढ़ की संस्कृति की थीम पर बनाया गया। इससे प्रोत्साहित होकर बडी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी ने मतदान किया।

 ग़ौरतलब है कि ईडीसी एवं पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट करने वाले सर्वाधिक मतदाता रायपुर जिले में ही पंजीकृत हैं जिसमें से लगभग 72 फीसदी मतदान कराकर पूरे राज्य में जिला रायपुर अग्रणी रहा।  बैठक में नोडल अधिकारी (पोस्टल बैलेट , ईटीपीबीएस एवं अनुपस्थित मतदान ) श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी (रायपुर लोकसभा क्षेत्र ) श्री उमाशंकर बन्दे इस कार्य हेतु गठित संपूर्ण टीम के  विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!