लापरवाहीपूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग बाधित किये जाने के मामले में 6 प्रकरण किये गए दर्ज, वाहन चालकों के विरुद्ध हुई कार्यवाही, 4 ट्रक एवं 1 बस भी हुई जप्त
May 13, 2024थाना लखनपुर, थाना सीतापुर एवं पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा 5 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर की गई अग्रिम वैधानिक कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से 04 नग ट्रक एवं 01 नग बस किया गया जप्त, अन्य 01 प्रकरण में आरोपी की गिरफ़्तारी एवं जप्ती की कार्यवाही हैं शेष
सरगुजा पुलिस द्वारा भविष्य में भी ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध सख़्ती के साथ अभियान चलाकर की जायगी कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आमनागरिको के हित में लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि लोकमार्ग में भारी वाहन चालकों द्वारा अपनी वाहनों को सड़को के किनारे या आसपास खड़ी कर दिया जाता हैं, जिससे आमनागरिकों को यातायात की समस्या के साथ आमजनों के जीवन में संकटापन्न की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं।
ऐसे मामलो में सख़्ती से निपटने के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा कुछ दिनों पूर्व कुल 15 प्रकरणों मे आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई थी, इसी क्रम में लगातार सख़्ती से कार्यवाही करते हुए थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा 03 ट्रक चालकों, थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा 02 बस चालकों एवं पुलिस चौकी रघुनाथपुर द्वारा 01 ट्रक चालक पर कार्यवाही करते हुए लोकमार्ग में खड़े कुल 06 भारी वाहनों के चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं।
वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग में भारी वाहन खड़ी कर लोकमार्ग बाधित करने पर थाना लखनपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 स्थित नारायण पेट्रोल पम्प के सामने में आरोपी फिलमोन एक्का उम्र 21 वर्ष साकिन खड़ियाडामर जिला बलरामपुर द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी/13/एएच /8218 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 95/24 धारा 283 भा.द.वि.का अपराध दर्ज किया गया हैं, थाना लखनपुर के दूसरे प्रकरण अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 स्थित सुमन पेट्रोल पम्प के सामने में आरोपी प्रफुल जनबुरकर उम्र 38 वर्ष साकिन चंद्रपुर थाना रामनगर जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक एमएच/34/बीजी / 8991 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 96/24 धारा 283 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया हैं,थाना लखनपुर के तीसरे प्रकरण अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 स्थित इंडियन पेट्रोल पम्प के सामने में आरोपी मनोज कुमार उम्र 24 वर्ष साकिन रोहिना थाना भटगांव जिला सारंगढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी /04/एनआर / 4800 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 97/24 धारा 283 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया हैं।
थाना सीतापुर अंतर्गत सीतापुर पुरानी बस्ती रोड में आरोपी संतोष तिवारी उम्र 40 वर्ष साकिन नर्मदापुर थाना कमलेश्वरपुर जिला सरगुजा द्वारा भारी वाहन बस क्रमांक सीजी/15/एबी /1777 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 141/24 धारा 283 भा.द.वि.का अपराध दर्ज किया गया हैं, थाना सीतापुर के दूसरे प्रकरण में सीतापुर पुरानी बस्ती मार्ग में आरोपी अमर दास उम्र 40 वर्ष साकिन बटईकेला थाना सीतापुर द्वारा भारी वाहन बस क्रमांक सीजी/15/एबी/ 4571 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 142/24 धारा 283 भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया हैं, मामले में आरोपी की गिरफ़्तारी एवं वाहन जप्ती शेष हैं।
पुलिस चौकी रघुनाथपुर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 स्थित तहसील मोड़ रघुनाथपुर मुख्य मार्ग में आरोपी तेज कुमार लकड़ा उम्र 38 वर्ष साकिन देवगढ थाना सीतापुर जिला सरगुजा द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी/15/डीएफ/1269 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 126/24 धारा 283 भा.द.वि.का अपराध दर्ज किया गया हैं, उपरोक्त कुल 05 मामलो में पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग मे खड़ी भारी वाहनों को जप्त किया गया हैं, मामले के आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक मनोज प्रजापति, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक भारत लाल साहू, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर राजेंद्र सिंह,सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, नेतराम पैकरा, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक पंकज देवांगन,शामिल रहे।