अवैध सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध पुलिस का प्रहार : आरोपी के कब्जे से सट्टा-पट्टी सहित नगदी रकम की गई बरामद, गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय में पेश.
May 14, 2024थाना सरकंडा, जिला-बिलासपुर द्वारा अपराध क्रमांक 537/24 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
नाम आरोपी – जितेन्द्र राव वाघमारे पिता शीतल राव उय 41 वर्ष निवासी अटल आवास ईमलीभाठा, थाना-सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध जुआ/सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में क्षेत्र में मुखबीर तैनात कर लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण किया जा रहा है। आज दिनांक 13 मई 2024 को टाउन भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि ईमलीभाठा अटल आवास में एक व्यक्ति रूपये पैसों का हार-जीत का दांव लगाकर कागज में नंबर लिखकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है।
मुखबीर से मिली इस सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया गया। जिसके उपरांत उनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर भेजी गयी, मौके पर घेराबंदी कर आरोपी जितेन्द्र बाघमारे को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से सट्टा-पट्टी एवं नगदी रकम 400/- रूपये बरामद कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।