आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाकर लाखों करोडों का दांव लगाने वाले तीन मास्टर माइंड सटोरियों को पकड़ने में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 19 नग मोबाइल,  03 नग पासबुक, 02 नग चेकबुक, 21 नग एटीएम कार्ड, 20100/- रुपये नगद एवं दस्तावेज किया गया बरामद.

आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाकर लाखों करोडों का दांव लगाने वाले तीन मास्टर माइंड सटोरियों को पकड़ने में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 19 नग मोबाइल,  03 नग पासबुक, 02 नग चेकबुक, 21 नग एटीएम कार्ड, 20100/- रुपये नगद एवं दस्तावेज किया गया बरामद.

May 15, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदेहियों/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं। इसी संदर्भ में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 13 मई 2024 को थाना कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन सटोरिये आयुष सिन्हा उर्फ़ दीप सिन्हा, अमित मिश्रा उर्फ़ पहलू और शुभम केशरी मिलकर अपने सम्पर्क एवं जान पहचान के लोगों को स्काई-एक्सचेज लिंक भेजकर आईपीएल मैच गुजरात टाइटन्स व कोलकता किंग राइडर्स के बीच चल रहे टी-20 मैच में ऑनलाईन स‌ट्टा खेलने व खेलाने का काम कर रहे है।

पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेड कार्यवाही करने पर तीन संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल ऑपरेट करते हुए मिले, पुलिस टीम द्वारा तीनों संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा उम्र 30 साल (02) अमित मिश्रा उर्फ़ पहलू उम्र 30 साल (03) शुभम केसरी उम्र 28 साल सभी साकिन सत्तीपारा शिव मंदिर के पास अम्बिकापुर का होना बताये। आरोपी अमित मिश्रा ऊर्फ पहलू से जप्त एप्पल मोबाइल फ़ोन आईफोन-15 से वाटसअप ऐप में किये गए चैट, फोन पे ऐप में लेन-देन संबंधि सट्टा खेलने व खेलाने का साक्ष्य प्राप्त हुआ। आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा से सट्टा खेलने व खेलाने वाले लोगों द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड तथा शुभम केशरी से हार- जीत का लेखा-जोखा रखने से संबंधित सट्टा खेलने व खेलाने वाले लोगों का पासबुक व चेक बुक तथा मोबाइल, जिसमें सट्टा खेलने वाले लोगों का फोन पे एप्लीकेशन डाउनलोड कर पैसे की लेन-देन रखने हेतु साक्ष्य पाये जाने से तीनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 19 नग मोबाइल, 03 नग पासबुक, 02 नग चेकबुक, 21 नग एटीएम कार्ड एवं 20,100/- रुपये नगद व अन्य दस्तावेज बरामद किया गया हैं।

आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर तीनों सटोरियों/आरोपियों द्वारा मिलकर अपने सम्पर्क एवं जान-पहचान के लोगों को स्काई-एक्सचेज लिंक भेजकर आईपीएल मैच गुजरात टाइटन्स व कोलकता किंग राइडर्स के बीच चल रहे टी-20 मैच में ऑनलाईन स‌ट्टा खेलने व खेलाने का अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 325/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना अम्बिकापुर से उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह, आरक्षक मंटू गुप्ता, आरक्षक रिंकू गुप्ता, आरक्षक शिव राजवाड़े सम्मिलित रहे।