जितनी कोशिश करेंगे, सफलता के उतने ही नजदीक अपने आप को पाओगे-कलेक्टर श्री साहू

December 29, 2021 Off By Samdarshi News

बस्तर फायटर तो आप पहले से ही है, अब आपको महसूस करना है-पुलिस अधीक्षक श्री गिरजा शंकर जायसवाल

बस्तर फाइटर के 1000 अभ्यर्थियों को एसपी और कलेक्टर ने बांटी किताबें

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

 नारायणपुर, कलेक्टर धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने आज नारायणपुर पुलिस द्वारा बस्तर फाइटर के लिए संचालित निःशुल्क फिजिकल अभ्यास सह कोचिंग में शामिल अभ्यर्थियों तथा नारायणपुर जिले के बस्तर फाइटर के अन्य अभ्यर्थियों को लगभग 1000 एजुकेशनल किट (बस्तर फाइटर के लिए मानक क़िताब और नारायणपुर पुलिस द्वारा तैयार हिंदी-गोंडी संक्षिप्त (शब्दकोष) प्रदान किया। डीआरजी, ग्रेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर फाइटर के अभ्यर्थियों से कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने कहा कि जिले के युवाओं के लिए यह बहुत बड़ा अवसर है। बस्तर फाइटर इसकी शुरूआत है, आप आगे कहां तक जाओगे, यह आप पर निर्भर करता है। पुलिस प्रशासन ने ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण प्रदान कर रास्ता दिखा दिया है, आपको इस क्षेत्र में नये-नये अवसर प्राप्त होंगे, जिसका लाभ आप ले सकते है। इस क्षेत्र में जाकर आप देश एवं समाज की सेवा कर सकते हैं। जिले में अच्छे काम करने वालों की कमी है, आप जिले के विकास में सहभागी बनकर प्रशासन का साथ देें। आप जितनी कोशिश करेंगे, सफलता के उतने ही नजदीक अपने आप को पाओगे। उन्होंने कहा कि नारायणपुर पुलिस द्वारा संचालित ट्रेनिंग, मार्गदर्शन और एजुकेशनल किट न सिर्फ बस्तर फाइटर भर्ती वरन सेनाओं और राज्य व देश के दर्जनों पुलिस और सशस्त्र बलों में नियुक्त के लिए कारगर साबित होगा।

वहीं पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर फायटर तो आप पहले से ही है, अब आपको महसूस करना है। 3 महीने पहले शुरू हुई यात्रा में आप सभी ने खूब मेहनत की है। हजारों युवाओं में सर्वश्रेष्ठ 300 लोगों का चयन होगा, आप सभी कड़ी मेहनत के दम पर नौकरी पा सकते हैं। खासकर जो अबूझमाड़ के अंदरूनी क्षेत्र से हैं, अच्छी तैयारी और कड़ी मेहनत करें ताकि आप अपने क्षेत्र की सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। डीएफओ श्री शशिगानंदन के. ने अपना अनुभव साझा करते हुए सफलता प्राप्ति तक अपनी तैयारी जारी रखने की सलाह दी। इस दौरान डीएसपी श्री अनुज कुमार, डीएसपी श्री रितेश श्रीवास्तव, डीएसपी सुश्री उन्नति ठाकुर, डीएसपी सुश्री मोनिका मराबी, आरआई श्री दीपक साव और एसआई श्री गणेश यादव उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल के मार्गदर्शन में संचालित निःशुल्क अभ्यास-सह-कोचिंग का संचालन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर और रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव के अनुरोध पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक संवर्ग भर्ती और आरक्षक बस्तर फाईटर के लिये निःशुल्क फिजिकल तैयारी और लिखित परीक्षा हेतु कोचिंग संचालन की अनुमति दी गई थी। अनुमति उपरांत 1 अक्टूबर से आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें आरक्षक (बस्तर फाईटर) हेतु वर्गवार निम्नानुसार आवेदन पत्र प्राप्त हुए। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित वर्ग के कुल   1466 तथा उप निरीक्षक संवर्ग हेतु कुल 131 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनकी 3 अक्टूबर से फिजिकल अभ्यास सह कोचिंग संचालित की जा रही थी। उप निरीक्षक संवर्ग हेतु संचालित लिखित परीक्षा की तैयारी जारी रहेगी।