कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु अब 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को भी लगेंगे टीके, बच्चों के टीका के लिए आवश्यक तैयार शीघ्र करने के निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

नारायणपुर. कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होने कहा कि कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु निकट भविष्य में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को भी अब कोविड का टीका लगाया जाएगा। इस हेतु उन्होने बच्चों के टीका के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने 18 वर्ष व 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के नागरिकों को लगाई गई प्रथम और द्वितीय डोज के टीका के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने कहा कि जो नागरिक अब तक कोविड-19 का प्रथम डोज का टीका नहीं लगवाया है उन्हे टीकाकरण हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने धान खरीदी केंद्र में वैक्सीनेशन की जानकारी ली, उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को धान खरीदी केंद्र में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक शिविर लगाने कहा। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र में अब तक किये गए टीकाकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली कि ऐसे कौन कौन से गांव हैं जन्हा वैक्सीनेशन टीम को वापस भेज दिया गया। ऐसे गांव जहां वैक्सीनेशन कम हुआ है या बिल्कुल नही हुआ है वहां शुक्रवार को सरपंच, सचिव एवं प्रमुख ग्रामीणों की बैठक लेकर मुनादी कर प्रचार प्रसार करने एवं सोमवार को वैक्सीनेशन टीम भेजकर शिविर लगाने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!