चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी, एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाईन के आधार पर एक आरोपी किया गया गिरफ्तार
May 16, 2024आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम किया गया जप्त
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास’ के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में सोशल मीडिया पर महिलाओं एवं बच्चों की अश्लील फोटो वीडियो को अपलोड करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है, इसी क्रम में एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाईन के आधार पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों की अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की गई हैं।
पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी फ्रांसिस तिग्गा उम्र 27 वर्ष साकिन करेसर अमगाव थाना लुन्ड्रा को पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना लुन्ड्रा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 130/24 धारा 67(बी) आई. टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 14 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भारत लाल साहू थाना लुन्ड्रा से सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश केरकेट्टा,प्रधान आरक्षक नामूल राम आरक्षक अनिल बड़ा, निरंजन बड़ा, वीरेंद्र खलखो, अनिल मरावी शामिल रहे।