डायल 112 की टीम एवं पुलिस की त्वरित कार्यवाही : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत तीन  गुम नाबालिग बालकों को पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित रूप से बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द !

डायल 112 की टीम एवं पुलिस की त्वरित कार्यवाही : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत तीन  गुम नाबालिग बालकों को पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित रूप से बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द !

May 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा संवेदनशील होकर नाबालिगों के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर रही हैं। इसी क्रम में कल शाम को अम्बिकापुर शेर 02 को डायल 112 के कंट्रोल्ड एंड कमांड सेंटर रायपुर के जरिये इवेंट क्रमांक एसआरजी 15-05-24/59 प्राप्त हुआ। इवेंट में दर्रीपारा सुनीता सोनोग्राफी के पीछे गली में 03 नाबालिग बच्चों के अपने परिजनों से बिछड़ने की सूचना प्राप्त हुई थी। डिस्ट्रिक्ट पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा डायल 112 अम्बिकापुर शेर 02 वाहन में कार्यरत आरक्षक विजेंद्र कुमार सिंह एवं चालक बिन्देश्वर कुमार को तत्काल घटनास्थल पहुंचकर नाबालिगों को सुरक्षित बरामद करने सूचना दी गई।

डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा चंद मिनटों के भीतर मौक़े पर पहुंच कर पर तीनों नाबालिगों को सुरक्षित रूप से बरामद कर थाना मणीपुर लेकर आया गया एवं घटना की सूचना थाना प्रभारी मणीपुर को दी गई। नाबालिगों के गुमने पर संवेदनशीलता के साथ थाना मणीपुर पुलिस स्टॉफ प्रधान आरक्षक महेश सिंह एवं डायल 112 की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चों से बात कर उनके परिजनों का पता तलाश किया गया। पुलिस टीम के सतत प्रयास से तीनों नाबालिग के परिजनों को अग्रसेन चौक से ढूंढ़कर नाबालिगों को परिजनों के सुपुर्द किया गया।