दोपहिया वाहन चोरी के मामले में आरोपी किया गया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से एक नग चोरी किया गया दोपहिया वाहन किया गया बरामद, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !
May 18, 2024सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई त्वरित कार्यवाही.
थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 165/24 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध किया गया दर्ज.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत संदेहियों/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं। इसी संदर्भ में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी अजय कुमार गुप्ता साकिन सीतापुर थाना सीतापुर हाल मुकाम तुर्रापानी प्रिंसेस कोटेज के सामने गांधीनगर द्वारा दिनांक 23 मार्च 2024 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 17 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के मकान के गली में खड़ा किये हुए पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सीजी/15/डीजी/0121 को चोरी कर ले गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 165/24 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपी के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रार्थी अजय कुमार गुप्ता के मकान में रहने वाले किरायेदार पवन गुप्ता द्वारा उक्त मोटर सायकल की चोरी की गई हैं। मामले के संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, संदेही द्वारा अपना नाम पवन गुप्ता उम्र 24 वर्ष साकिन संजय पार्क कॉलोनी, थाना कोतवाली हाल मुकाम प्रिंसेस कॉटेज गांधीनगर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना गांधीनगर से महिला प्रधान आरक्षक मालती तिवारी, आरक्षक संजीव पाण्डेय, आरक्षक सतीश चौहान, आरक्षक पंकज कुमार लकड़ा सम्मिलित रहे।