जशपुर में किसानों की बदल रही तकदीर, 14 माह में 216 सोलर पंप स्थापित – सौर सुजला योजना बनी वरदान, किसानों के आय में हो रही बढ़ोत्तरी 

जशपुर में किसानों की बदल रही तकदीर, 14 माह में 216 सोलर पंप स्थापित – सौर सुजला योजना बनी वरदान, किसानों के आय में हो रही बढ़ोत्तरी 

April 11, 2025 Off By Samdarshi News

योजना से सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने पर जिले के किसान रबी और खरीफ फसलों के साथ-साथ साग-सब्जियों का भी कर रहे उत्पादन 

जिले के किसानों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

जशपुर 11 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों के हित में निरंतर कार्य किया जा रहा है। राज्य के किसानों को अच्छा लाभ मिले और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो इस आशय से शासन द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इनमें से छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा विभाग के माध्यम से संचालित सौर सुजला योजना है।

सौर सुजला योजना का उद्देश्य कृषकों की सिंचाई आवश्यकता हेतु सौर सिंचाई पम्प स्थापित किया जाना है। योजना में किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप और संयंत्रों उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि किसान को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सके और अच्छी पैदावार करके आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हो सके कृषकों को रियायती दरों पर सिंचाई पम्प प्रदान कर कृषकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विगत 14 माह से अब तक जिले में 216 संयंत्रों की स्थापित की गई है।

सोलर पम्प के उपयोग से राज्य में कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ भू-जल के संरक्षण एवं संवर्धन तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायता मिलेगी। योजनांतर्गत 03 एच.पी. एवं 05 एच.पी. क्षमता के सोलर पम्प की स्थापना किये जाने का प्रावधान है।

सौर सुजला योजनांतर्गत सोलर पम्प की स्थापना हेतु कृषक कृषि विभाग या क्रेडा, के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

बिजली की समस्या से भी मिलती है निजात

खरीफ की फसल वर्षा पर निर्भर रहने से आसानी से हो जाती है लेकिन वर्षा ऋतु के बाद पानी की समस्या के कारण रबी की फसल लेने में किसानों को पेरशानी होती है। ऐसे वक्त में बिजली की समस्या भी होती। पर सोलर पंप लगने से बिजली की समस्या खत्म हो जाती है और किसान खरीफ और रबी दोनों फसल बड़ी आसानी से ले पाते हैं। इससे उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होती है। सौर सुजला योजना से जिले के किसान रबी और खरीफ फसलों के साथ-साथ साग-सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं। किसानों को प्राथमिकता से लाभ देने के लिए जिले के किसानों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का अभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।