सस्ती-मस्ती पड़ी महंगी, आम रास्ते को मस्ती का अड्डा समझने वालों पर पुलिस का प्रहार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.05.2024 को थाना सिटी कोतवाली को एक विडियो प्राप्त हुआ जिसमें कुछ युवक ईको वाहन में खिडकी में लटककर स्टंट करते, मस्ती करते दिखाई दे रहे थे। उक्त विडियो के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा वाहन चालक के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चैधरी द्वारा विडियो फुटेज का अवलोकन कर टेक्नीकल इंटेलिजेंश की मदद से ईको वाहन नंबर सीजी 10 बी.डी. 5407 का पता किया गया।

उक्त वाहन विजय उर्फ मनोज कौशिक पिता बलराम कौशिक निवासी तिफरा बाजार मोहल्ला का होना पाया गया। उक्त वाहन चालक का पता तलाश किया जा रहा था कि उक्त वाहन रिवर व्यू रास्ते पर जाते मिली जिसे रोका गया वाहन चालक विजय उर्फ मनोज कौशिक शराब के नशे में गाडी चलाते मिला। वाहन चालक के विरूद्ध धारा 185 एम.व्ही.एक्ट की कार्यवाही कर अधिक से अधिक राशि से दंडित करने इस्गाशा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया तथ वाहन में बैठे अन्य युवको को उनके भवष्यि को ध्यान देते हुए कठोर समझाईश दी गई। बिलासपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमो का पालन करे तथा इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!