अवैध शराब पर तमनार पुलिस ने अभियान चला कर की कार्यवाही : अलग-अलग पांच कार्यवाही में पुलिस ने दो महिला सहित पाँच आरोपियों को पकड़ा……की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही  !

अवैध शराब पर तमनार पुलिस ने अभियान चला कर की कार्यवाही : अलग-अलग पांच कार्यवाही में पुलिस ने दो महिला सहित पाँच आरोपियों को पकड़ा……की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही  !

May 18, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में अवैध शराब पर पूरे तमनार क्षेत्र में अभियान स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कल तमनार पुलिस द्वारा ग्राम देवगांव, महलोई, बुडिया, झिंकाबहाल, टिहलीरामपुर, पाता, करवाही एवं गोहड़ीड़ीपा का सघन भ्रमण कर सक्रिय किये मुखबीरों से जानकारी लेकर कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम ने ग्राम टिहलीरामपुर में आरोपी हेतलाल भगत (उम्र 47 साल) निवासी टिहलीरामपुर से बाड़ी में छिपा कर रखा 20 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती किया गया। ग्राम देवगांव में आरोपी तरुण कुमार साहू (उम्र 34 साल) निवासी ग्राम देवगांव को अवैध रूप से शराब बेचते पकड़े, जिससे 08 लीटर महुआ शराब और बिक्री रकम 150/- रुपये बरामद हुआ। अवैध शराब बिक्री की सूचना पर ग्राम पाता में पुलिस टीम ने आरोपिया श्रीमती अनिता भगत को पकड़ा, जिससे 3.5 लीटर और ग्राम करवाही में शराब रेड में आरोपिया श्रीमती सीमा सिदार से 03 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती की गई है।

इसी कड़ी में आज सुबह तमनार पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम गोहड़ीडीपा में आरोपी नत्थूराम यादव (उम्र 58 साल) निवासी गोहड़ीडीपा के कोला बाड़ी में गढ्ढा कर बोरी में छिपाकर रखा हुआ 25 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है। पुलिस टीम द्वारा 05 कार्यवाही में 59.5 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 11,900/- रूपये की जप्ती की गई है। आरोपियों पर थाना तमनार में पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के हमराह शराब रेड कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक सुरूतिलाल सिदार, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, महिला प्रधान आरक्षक उषा रानी तिर्की, आरक्षक भीष्मदेव सागर, आरक्षक पुरूषोत्तम सिंह सिदार, आरक्षक भानू प्रताप चन्द्रा शामिल थे।