कोयला मिलावट कर हेराफेरी करने वाले डिपो सुपरवाइज़र सहित ट्रेलर चालक गिरफ्तार

कोयला मिलावट कर हेराफेरी करने वाले डिपो सुपरवाइज़र सहित ट्रेलर चालक गिरफ्तार

May 18, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : प्रार्थी दिनेश पटेल निवासी दोनासागर थाना रतनपुर जो के.डी. रिसोर्सेज प्राईवेट लिमिटेड बिलासपुर में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं थाना रतनपुर आकर शिकायत दर्ज कराया कि इसके कंपनी में गेवरा से कोटा रेलवे साईडिंग तक कोयला सप्लाई का काम किया जा रहा हैं। ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीसी 1683 भी कोयला सप्लाई में लगा हुआ हैं। दिनांक 16.05.2024 को उक्त ट्रेलर से गेवरा कोयला खदान से उच्च गुणवत्ता कोयला लोड कर  कोटा बिलासपुर रवाना हुआ था जो समय पर नही पहुचने पर ट्रेलर का पता करने पर ट्रेलर चालक मनोज प्रजापति के द्वारा लिम्हा बेलतरा स्थित कश्यप कोल डिपो में संचालक आकाश सिंघल तथा उसके कर्मचारी मिलकर उच्च गुणवत्ता के कोयले का करीब 10 टन बिक्री कर गुणवत्ताहीन कोयला लोड कर हेराफेरी कर रहे थे। धोखाधडी करने की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस प्रभारी आईपीएस अजय कुमार के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त ट्रेलर तथा चालक के पतासाजी हेतु टीम के साथ हाईवे मार्ग पर बेलतरा की ओर रवाना हुआ उक्त ट्रेलर जाली के पास हाईवे मार्ग पर मिला जिसे रोककर पूछताछ करने पर ट्रेलर चालक के द्वारा उच्च गुणवत्ता कोयला बिक्री कर उसमें वजन बराबर करने हेतु गुणवत्ताहीन कोयला मिलावट करना बताया हैं कोयला बिक्री रकम 5000 रू सहित कोयले से भरा ट्रेलर को जप्त किया गया है। आरोपी चालक तथा कोलडिपो मैनेजर को गिरफतार किया गया है। अन्य फरार आरोपीयो की पतासाजी किया जा रहा हैं।

आरोपी:-1 मनोज प्रजापति पिता स्व. रमेश कुमार प्रजापति उम्र 43 साल पता मिलकीन डेरा ललैली फतेहपुर उत्तर प्रदेश (ट्रेलर चालक) 2 अश्वन कुर्रे पिता स्व.रामरतन कुर्रे उम्र 34 साल पता धौराभाठा थाना हिर्री बिजला बिलासपुर (कोलडिपो सुपरवाइज़र) के विरुद्ध थाना –रतनपुर, जिला – बिलासपुर छ0ग0 में अप0क्र0 – 372/2024,धारा – 407,411,34  भादवि दर्ज