चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता, 2021 से मामले में फरार आरोपी पकड़ाया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदेहियों/आरोपियों की लगातार धरपकड़ जारी हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी गोरेलाल तिवारी सा. जनपदपारा केदारपुर अम्बिकापुर द्वारा 26/02/21 को थाना कोतवाली आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि प्रार्थी का नाति प्रियांशु तिवारी बैकुण्ठपुर कोरिया जेल से छूटने के बाद प्रार्थी के घर शराब पिकर आया और इससे मोबाईल खरीदने के लिए पैसा मांगा तो प्रार्थी द्वारा मना कर दिया गया तो प्रियांशु तिवारी शराब के नशे में अंदर कमरे में जाकर आलमारी तोड़ कर 2-3 हजार रूपये व मोबाईल को चोरी कर रहा था जो आवाज़ आने पर प्रार्थी द्वारा अन्दर जाकर देखने पर प्रार्थी का नाती पैसा और मोबाइल की चोरी कर रहा था, प्रार्थी द्वारा अपने नाती को चोरी करता देखकर डाटा गया तो प्रियांशु तिवारी वाद विवाद करने लगा अन्य लोगो द्वारा बीच बचाव करने के दौरान प्रियांशु तिवारी मौका देखकर भाग गया, मामले में प्रार्थी के रिर्पोट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 230/21 धारा 457, 380 भा.दवि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर प्रार्थी व अन्य साक्षीयों का कथन लेकर मामले के आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था किन्तु लम्बे समय से आरोपी घटना दिवस से अपने निवास में नहीं रह रहा था, लुक छिप कर रह रहा था कि मुखबीर सूचना पर प्रकरण के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम प्रियांशु तिवारी उम्र 26 वर्ष साकिन कुडेली बाजारपारा थाना पटना जिला कोरिया का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया एवं चोरी किये मोबाईल को तोडकर फेंकना व पैसा को खर्च करना बताया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में बस स्टैंड सहायता केन्द्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक मंटू गुप्ता, संजय तिवारी शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!