शराब पी कर तेज एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के मामले में दो वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 17/05/24 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मनेन्द्रगढ़ रोड में वाहन की जांच की जा रही थी, जो पीकप वाहन क्रमांक यूपी/64/बीटी/3651 का चालक वाहन को काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन को रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ में अपना नाम प्रकाश राजवाड़े उम्र 32 वर्ष साकिन कुंजनगर जयनगर जिला सूरजपुर का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे में वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

दूसरे प्रकरण में टरेनो कार क्रमांक सीजी/10/एक्स /8299 का चालक वाहन को काफी तेज एवं खतरनाक तरीके से चला रहा था जो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन को रुकवाकर चालक से पूछताछ किया गया वाहन चालक द्वारा पूछताछ में अपना नाम पौलूस कुजूर उम्र 57 वर्ष साकिन बैंकर्स कॉलोनी थाना गांधीनगर का होना बताया, वाहन चालक द्वारा मौक़े पर शराब के नशे में वाहन चलाना पाया गया जिस पर अनावेदक वाहन चालक के विरुद्ध धारा 184, 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं, दोनों मामलो में वाहन पीकप क्रमांक यूपी/64/बीटी/3651 एवं टरेनो कार क्रमांक सीजी/10/एक्स /8299 को चालकों के कब्जे से जप्त किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह,प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक पवन यादव, विजय कुमार शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!