थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम परसदा में अंधे कत्ल की कुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता : आरोपियों द्वारा पैसे के लालच में अपने ही जीजा को डंडे से मारकर, हत्या कर हो गए थे फरार, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु श्री विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जांजगीर श्री प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित की गई।

प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18 मई 2024 को ग्राम परसदा में तालाब किनारे मृतक मुन्ना चौहान पिता समशेर चौहान उम्र 42 वर्ष ग्राम एकौनी जिला भदोही (उ.प्र.) का शव मिला था। मृतक का विवाह संतोषी चौहान (रानी) निवासी परसदा से 13 वर्ष पूर्व हुआ है, जो परिवार सहित (उ.प्र.) में रहते थे। मृतक की पत्नि संतोषी चौहान अपने 03 बच्चों के साथ पिछले तीन माह से अपने मायका परसदा में ही रह रही थी। दिनांक 18 मई 2024 को प्रातः गांव में तालाब किनारे चित अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना पर घर वालों ने आकर देखा तो मृतक चित हालात में पडा था, जिसके दाहिने कान से खून निकला है, जिस पर सूचना पाकर मुलमुला पुलिस ने त्वरित मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर पोस्ट-मार्टम कराया गया था।

डॉक्टर साहब से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर परिस्थिती जन्य साक्ष्य के अधार पर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का अपराध पाये जाने से थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 163/24 धारा 302 भादवि का घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि मृतक के दोनों साले सतीश चौहान एंव अमित चौहान के जीजा मुन्ना चौहान द्वारा शराब पीकर अपनी बहन संतोषी चौहान एंव बच्चों के साथ मारपीट करने एंव भांजी की एक्सीडेंट से मृत्यु होने बाद मिले राहत राशि 2 लाख रूपये में से राशि नहीं देने एवं मृतक मुन्ना सिंह के द्वारा शराब पीकर अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ मारपीट करता था,  जिस बात से नाराज व अक्रोशित होकर दोनों भाईयों के द्वारा परसदा तालाब किनारे मजबूत डंण्डे से मृतक के सिर में मारकर हत्या कारित किये है।

घटना के बाद से आरोपीगण फरार थे जिनकी पता तलाश मुलमुला पुलिस कर रही थी, जिन्हें अलग-अलग स्थानों से घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी (1) सतीश चौहान निवासी परसदा थाना मुलमुला, (2) अमित कुमार चौहान निवासी परसदा थाना मुलमुला को पकड़ा। जिन्हें सुरक्षापूर्वक हिरासत में लेकर थाना लाकर गवाहों के समक्ष पूछताछ मेमोरण्डम कथन लिया गया। जिन्होंने मेमोरण्डम कथन में घटना कारित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त डंण्डा को बरामद किया जाकर आरोपियों को दिनांक 19 मई 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही मेथाना प्रभारी मुलमुला उपनिरीक्षक विनोद जाटवर, हायक उपनिरीक्षक के.आर.साहू, हायक उपनिरीक्षक के.के.साहू, प्रधान आरक्षक रेमन सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, हिला प्रधान आरक्षक जमुना तिवारी, आरक्षक राजेन्द्र राठौर, आरक्षक राजा जयप्रकाश रात्रे, आरक्षक जितेन्द्र कुर्रे, आरक्षक महेन्द्र मिरी, आरक्षक मनभावन पटेल, आरक्षक गोपेश्वर पटेल, आरक्षक यशवंत कश्यप का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!