जशपुर : अधिक बिजली बिल की समस्या हुई दूर, सामान्य बिजली बिल आने से उपभोक्ताओं में खुशी
May 20, 2024गांव-गांव जाकर विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कर रहें हैं शिकायतों का निराकरण
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार विद्युत विभाग द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में शिविर का आयोजन कर लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही अधिकारी-कर्मचारी शिकायतकर्ता उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर उनकी शिकायतों का निवारण कर रहे है।
इसी कड़ी में आज कुनकुरी, दुलदुला ब्लॉक के कई ग्रामों में अधिकारी पहुंचे और प्राप्त आवेदनों, शिकायतों के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही कई शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया। इसमें ग्राम पंचायत सपघरा, ग्राम बंगुरूकेला, ग्राम नोनपानी और ग्राम रेमते समेत अन्य ग्राम पंचायत शामिल है। जहां से अधिक बिजली बिल आने की शिकायत व आवेदन प्राप्त हुए थे। अब इन शिकायतों और आवेदनों का विभाग द्वारा निराकरण किया जा चुका है। जिसके बाद अब इन उपभोक्ताओं को सामान्य बिजली बिल आ रहा है। जिससे अब सभी उपभोक्ता खुश है और लगातार सभी प्रकार की शिकायतों, आवेदन पर विभाग द्वारा उचित कार्यवाही कर उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनकुरी के ग्राम खरवाटोली उपभोक्ता श्री लोकनाथ साय जिन्होंने कुछ दिवस पूर्व अधिक बिजली बिल आने को लेकर आवेदन दिया था। जिसके पश्चात प्राप्त आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मीटर सुधार का कार्य किया गाय। जिससे अब उन्हें सामान्य बिजली बिल आ रहा है अब उन्हें हर महीने 90-100 भुगतान करना पड़ रहा है। जो कि उनके लिए बहुत राहत की बात है। ऐसे ही अनेकों शिकायतों व आवेदनों का निवारण कर उपभोक्ताओं को राहत पहुँचाया जा रहा है। इसका सीधा फायदा सभी उपभोक्ताओं को मिला है।