रेलवे : गाड़ियों के पेंट्रीकार कर्मचारियों को दिया गया अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण

रेलवे : गाड़ियों के पेंट्रीकार कर्मचारियों को दिया गया अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण

May 21, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर: बिलासपुर रेल मंडल द्वारा यात्रियो को संरक्षित व सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है । साथ ही अग्नि दुर्घटना की रोकथाम के लिए स्टेशनों और गाड़ियों के कोचों में अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध कराए गए है । गाड़ियों में कार्यरत रेलकर्मियों को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने में दक्ष करने हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षण अभियान चलाये जाते है जिससे कि वे गाड़ियों में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर अग्नि दुर्घटना का बचाव प्रभावी रूप से कर सकें |

इसी कड़ी में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री साकेत रंजन के मार्गदर्शन में विभाग के नागरिक सुरक्षा निरीक्षक द्वारा बिलासपुर स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी- हावड़ा दुरन्तो सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में जाकर विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया गया | प्रशिक्षण के दौरान नागरिक सुरक्षा निरीक्षक के द्वारा पेंट्रीकार में उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों और अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने की जानकारी दी गई । साथ ही सभी को आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। इसके पश्चात प्रत्येक कर्मचारियों से अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का अभ्यास कराया गया ।