मर्ग का खुलासा करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पत्नी ने पति के द्वारा चरित्र शंका कर, प्रताड़ित करने पर लगायी थी फांसी.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मृतिका रेणुका विश्वकर्मा पति निरज विश्वकर्मा उम्र 33 साल निवासी तखतपुर ने दिनांक 19-12-2023 के सुबह 10 बजे अपने ससुराल घर में फांसी लगा कर फौत हो गयी है। कि सूचना पर मर्ग इंटिमेशन कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया।

मामला संदेहास्पद होने से घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकरियों को दी गई। बाद मामले विशेष जांच हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से ) के द्वारा टीम का गठन किया गया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति अर्चना झा व एस डी ओ पी महोदया नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तखतपुर हरिश्चंद्र टांडेकर के नेतृत्व में तखतपुर पुलिस की टीम के द्वारा मर्ग की गुथी सुलझाने में मृतिका के परिजनो एवं घटना स्थल के आस पास के लागो से घटना की संक्षिप्त जानकरी व पुछताछ करने पर मृतिका की मृत्यु उसके पति द्वारा पत्नि को लगातार चरित्र शंका कर मांसिकरूप से प्रताडित करने के कारण फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। मर्ग जांच उपरांत आरोपी निरज विश्वकर्मा के विरूद्ध अपराध 306, भादवि कायम कर आरोपी को गिरफतार कर पुलिस ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया  है।

कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक नरेन्द्र पात्रे, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, प्रकाश ठाकुर,आकाश निषाद, नागेन्द्र कश्यप, सोम उईके, सुनील सूर्यवंशी अन्य पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!