मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी ने घर के सामने रखे स्कूटी को किया था चोरी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भीष्म कुमार पिता चरण लाल बंजारे उम्र 25 वर्ष निवासी जोरापारा तालाब के पास सरकण्डा ने दिनाक 07.03.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके भाई के नाम पर डीलक्स स्कूटी क्रमांक CG 10 BQ 3061 है जिसे अपने पास रखा हुआ था। दिनांक 05.03.2024 के शाम करीब 06.00 बजे किराये के घर के सामने खड़ी किया था, एक घंटा बाद करीब 07:00 बजे बाहर आकर देखा तो स्कूटी नहीं था। कोई अज्ञात चोर स्कूटी को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, पतासाजी दौरान आज दिनांक 21.05.2024 मुखबीर से सूचना मिला कि डीएलएस कालेज के पास एक युवक नीले रंग का स्कूटी रखा बिकी करने हेतु ग्राहक का तलाश कर रहा है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किए। जिसके परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी तोपसिंह नवरंग के निर्देशन में तत्काल टीम तैयार कर मुखबिर के बताए स्थान पर कपिल सोनी को घेराबंदी कर स्कूटी के साथ पकड़ा गया। जिसे उक्त स्कूटी के संबंध में पूछताछ करने पर जोरापारा में चोरी करना बताया। जो उक्त अपराध की मशरूका होना पाये जाने से स्कूटी को प्रकरण में जप्त कर आरोपी कपिल सोनी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!