समय सीमा की बैठक : शिक्षक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित होंगे तो होगी कार्यवाही – कलेक्टर धर्मेश साहू

समय सीमा की बैठक : शिक्षक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित होंगे तो होगी कार्यवाही – कलेक्टर धर्मेश साहू

May 22, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में जिले के कार्यों और आवेदनों का समीक्षा समय सीमा के बैठक में किया गया। बैठक में लंबित आवेदनों के क्रमवार सभी जनपद, नगरीय निकाय, वन, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस, सहकारिता, जनसंपर्क, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, खाद्य, विद्युत कंपनी, अपेक्स बैंक सहित अन्य विभागों को प्राप्त आवेदनों पर चर्चा कर त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी 4 जून को लोकसभा निर्वाचन का मतगणना होनी है। इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण, टेबल रनर, माइक्रो आब्जर्वर, गणना करने वाले अधिकारियों-कर्मचारी की व्यवस्था, ड्यूटी, परिचय पत्र जारी करने, पत्रकारों के मीडिया पास आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देशत किया। इसके साथ ही एसडीओपी अविनाश मिश्रा और पीडब्ल्यूडी अधिकारी को परिसर में पंडाल, बेरिकेटिंग, आगमन-बर्हिगमन, सुरक्षा का लेआउट तैयार करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सीएमओ श्री राजेश पांडेय को मतगणना परिसर का सफाई करने के लिए निर्देश दिए।

धर्मेश साहू ने स्कूल प्रारंभ के संबंध में जानकारी लिया। बीईओ नरेश चौहान ने बताया कि 18 जून के आसपास स्कूल प्रारंभ किया जाएगा। इसके पूर्व स्कूल में मरम्मत कार्य को पूरा किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले के शिक्षकों को स्पष्ट किया कि वे अपने स्कूलों में नियमित रूप से अध्यापन करें। कोई बहाना नहीं चलेगा। यदि किसी स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं और वो स्वयं ड्यूटी निर्धारित कर एक दिन अनुपस्थित रहते हैं तो उनके अनुपस्थिति पर मैं कार्यवाही करूंगा। बैठक में एसडीएम श्री वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ अवधेश पाणिग्राही, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र ठाकुर, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, मार्कफेड अधिकारी मनोज यादव, सहायक पंजीयक व्यासनारायण साहू, कार्यपालन अभियंता विद्युत नरेन्द्र नायक, जिला प्रबंधक खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम सूर्यकांत शुक्ला, आबकारी अधिकारी सोनल नेताम, कोषालय अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, सीईओ संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, सीएमओ राजेश पांडेय, मधुलिका चंदेल, अनिल सोनवानी, बीईओ सत्यनारायण साहू, रेशम लाल कोशले, नरेश चौहान, एसडीओ पीएचई कमल कंवर, तहसीलदार शनि पैकरा, कोमल साहू, आयुष तिवारी, रूपाली मेश्राम, पूनम तिवारी, कमलेश सिदार, अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।