उठाईगिरी मामले को सुलझाने पर ज्वेलरी दुकान संचालकों ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर का किया सम्मान

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

रामानुजनगर व प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित 2 ज्वेलरी दुकान से हुए उठाईगिरी के प्रकरण में पुलिस के द्वारा तत्परतापूर्वक पतासाजी करते हुए मामले का खुलासा कर 1 अंतर्राज्जीय चोर को पकड़ते हुए 1 लाख 25 हजार रूपये के सोने के जेवरात बरामद कर मामले को सुलझाने पर सोनार उत्थान समाज एवं ज्वेलरी दुकान संचालकों ने आज सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) का सम्मान करते हुए पुलिस की कार्यवाही पर खुशी जाहिर किया है और आशा किया कि पुलिस इसी तरह अपने जिम्मेदारियों को बखुबी निभाते रहेगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना-अपराध को रोकने की दिशा में जिले की पुलिस लगातार कार्य कर रही है, यदि कहीं घटना घटित होता है तो तत्परता से कार्यवाही करने पर एक ओर जहां अपराधी हतोउत्साहित होता है वही दूसरी ओर आम जनता एवं व्यापारियों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता है एवं तत्परता से कार्यवाही होने पर जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस करती है। इस मौके पर अध्यक्ष सोनार उत्थान समाज प्रेमनगर संतोष सोनी, ज्वेलरी दुकान संचालक बृजमोहन सोनी, चन्द्रदेव सोनी, राजेन्द्र सोनी, राकेश सोनी, प्रकाश सोनी, संजय सोनी व विमलेश सोनी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!