पुलिस द्वारा 2 शराब कोचियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों से 90 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त
May 22, 2024आपरेशन प्रहार के तहत शराब कोचियों के उपर थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में की जा रही लगातार कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने एवं प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी प्रशि. आईपीएस अजय कुमार के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान ग्राम लालपुर डुबान नाला किनारे में शराब बेचने की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई।
उक्त कार्रवाई में ग्राम लालपुर डुबान नाला किनारे,बोदलपारा निवासी रामआश्रय पोर्ते के कब्जे 60 लीटर कच्ची महुआ शराब, तथा घुनघुट्टीपारा निवासी त्रिभुवन जगत के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 90 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 18,000 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में प्रशि.आईपीएस अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपुर, प्र.आर. बलदेव सिंह, सत्यप्रकाश यादव, आर. संजय यादव, महेन्द्र नेताम, अर्जुन जॉगड़े का विशेष योगदान रहा।