सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सालाना उर्स में सरगुजा पुलिस की रही विशेष सुरक्षा व्यवस्था, अस्थाई कंट्रोल रूम बनाकर किया गया सुरक्षा प्रबंध.

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सालाना उर्स में सरगुजा पुलिस की रही विशेष सुरक्षा व्यवस्था, अस्थाई कंट्रोल रूम बनाकर किया गया सुरक्षा प्रबंध.

May 23, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत ग्राम तकिया अम्बिकापुर जिला सरगुजा मे आयोजित सालाना उर्स मे सुरक्षा प्रबंध, क़ानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु 05 राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे 01 रक्षित निरीक्षक, 50 से अधिक निरीक्षक/उप निरीक्षक एवं 250 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात किये गए थे, विदित हो कि प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी दिनांक 20/05/24 से 22/05/24 तक अंजुमन इस्लाहूल मुसलेमिन कमेटी सरगुजा के तत्वाधान मे ग्राम तकिया स्थित मजार स्थल पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया था

कार्यक्रम मे आने वाले जनसैलाब कों ध्यान मे रखकर सरगुजा पुलिस द्वारा आयोजन स्थल पर अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम बनाकर कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किया गया था, विभिन्न पॉइंट पर स्थाई फिक्स पिकेट पुलिस बल की तैनाती की गई थी, साथ ही आयोजन स्थल पहुंचने से पूर्व 03 जगहों पर आमनागरिको के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई थी, आयोजन स्थल के पास आयोजित मेला स्थल मे पुलिस बल तैनात किये गए थे, साथ ही जुलुश, कार्यक्रम स्थल एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों पर किसी भी अप्रिय घटना कों रोकने हेतु सादी वर्दी मे विशेष पुलिस टीम के जवान उपस्थित थे,विशेष पुलिस टीम के अधिकारी कर्मचारी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर घूम घूम कर संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रख रहे थे, शांतिपूर्ण आयोजन हेतु क्विक रिस्पॉन्स टीम सहित रिज़र्व बल कों आयोजन स्थल पर तैनात कर सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया था।

सालाना उर्स कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा प्रबंध एवं यातायात बंदोबस्त हेतु 11 पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग कर रोड़ एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों पर वाहनों कों पार्किंग मुक्त रखने निर्देश दिए गए थे, ताकि कार्यक्रम स्थल तक आमनागरिकों कों पहुंचने मे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, सालाना उर्स के दौरान सरगुजा पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर 03 दिवसीय कार्यक्रम का शांतिपूर्ण रूप से एवं सौहार्दपूर्वक सफल समापन कराया गया, सालाना उर्स मे प्रतिदिन 10 हजार से अधिक आमनागरिक शामिल हुए, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा मे सदैव तत्पर हैं।