जशपुर : जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण विकास के विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण

जशपुर : जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीण विकास के विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण

May 26, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने जनपद पंचायत बगीचा अंतर्गत ग्राम पंचायत सन्ना, पंडरापाठ, दनगरी, झगरपुर एव टटकेला में प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एव एनआरएलएम के आजीविका संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण किया । उन्होंने ग्राम पंचायत सन्ना में रानी लक्ष्मी बाई संकुल संगठन में समूह से जुड़े हुए दीदियों का लखपति दीदी पहल की जानकारी ली जिसमे हर्राडीपा इकाई एव कामारिमा पंचायत की लखपति दीदी ने अपने अनुभव को सभी के साथ साझा किए। जिसमे उनको स्वयं के रुचि अनुरूप आजीविका गतिविधियों को अपनाने एव उक्त गतिविधियों हेतु अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं से आवश्यक सहायता हेतु चर्चा की गई।

सीईओ अभिषेक कुमार ने ग्राम पंचायत पंडरापाठ, दनगरी एव झगरपुर में प्रधानमंत्री आवास एव जनमन आवास योजना के हितग्राहियों से उनके आवास निर्माण में चल रहे कार्यों के संबंध में जानकारी एव प्रगतिरत आवास का निरीक्षण किया जिसमे हितग्राहियों से आवास निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा की  एव आ रही कठिनाइयों का निराकरण करने तथा समस्त अपूर्ण आवास को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने हेतु ग्राम पंचायत एव जनपद स्तर पर कार्यरत अमलो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

साथ ही निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने के लिए तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु कहा गया। ग्राम पंचायत झगरपुर में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छताग्राही दीदियों से भेंट कर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एव ग्राम पंचायत को स्वच्छ एवम सुंदर बनाने की दिशा में आवश्यक पहल एव जन जागरूकता लाने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही ग्राम पंचायत टटकेला में मॉडल अमृत सरोवर की दिशा में मनरेगा निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया एव मॉडल के रूप में सुव्यवस्थित करने एवआवश्यक निर्माण के संबंध रूपरेखा तैयार किए जाने हेतु उपस्थित तकनीकी अमलो को दिशा निर्देश दिए।  निरीक्षण के दौरान जिला एव जनपद  टीम की उपस्थिति रही।