ऑपरेशन विश्वास : सरगुजा जिले के तीन श्रमिकों के कांचीपुरम तमिलनाडु में फंसे होने की सूचना पर सरगुजा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही, वापस पहुंचाया गया उनके गृहग्राम.
May 26, 2024स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना देकर आपसी समन्वय स्थापित कर तीनों श्रमिकों को सही सलामत वापस पहुंचाया गया अपने गृहग्राम.
सभी श्रमिकों द्वारा अपने गृहग्राम आकर सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही हेतु सरगुजा पुलिस का आभार प्रदर्शित किया गया
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत संवेदनशील मामलों में लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस को दिनांक 20 मई 2024 को लक्ष्मण टोप्पो एवं जग्गू टोप्पो से आवेदन प्राप्त हुआ कि सरगुजा जिले के तीन श्रमिक राम टोप्पो, सुखन कोरवा एवं प्रीतिश खाखा साकिन लखनपुर जिला सरगुजा जो कांचीपुरम तमिलनाडु स्थित अपाचे कम्पनी में फंसे हुए हैं, श्रमिकों को वापस अपने घर नहीं आने दिया जा रहा हैं।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक जिला कांचीपुरम तमिलनाडु को अपाचे नामक कम्पनी में फंसे 03 श्रमिकों की जानकारी दी गई एवं स्थानीय पुलिस से आपसी समन्वय स्थापित कर तीनों श्रमिकों को सही सलामत रेस्क्यू कर जिला सरगुजा वापस लाया गया हैं। सभी श्रमिकों द्वारा अपने गृहग्राम आकर सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही हेतु सरगुजा पुलिस का आभार प्रदर्शित किया गया। सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं।