सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत पुलिस मितान के सदस्यों द्वारा एजुकेशन वेलोसिटी शिक्षण संस्थान में सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम किये गए आयोजित.

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग योजना अंतर्गत कल दिनांक को एजुकेशन वेलोसिटी शिक्षण संस्थान चोपडापारा अम्बिकापुर में पुलिस मितान के सदस्यों द्वारा साइबर सिक्योरिटी, यातायात सुरक्षा यातायात जागरूकता सहित महिला सुरक्षा सम्बन्धी ऐप “अभिव्यक्ति ऐप” के सम्बन्ध में भाषण प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर साइबर सिक्योरिटी, यातायात जागरूकता सहित महिला सुरक्षा पर अपने अनुभव, विचार एवं सुझाव व्यक्त किये।

सर्वप्रथम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री अमोलक सिंह ढिल्लों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा साइबर सिक्योरिटी, यातायात जागरूकता सहित महिला सुरक्षा पर अपने अनुभव, विचार एवं सुझाव व्यक्त किये,  इसी क्रम मे कार्मेल स्कूल मे अध्यरत क्लास 5 वी के छात्र आहान सिंह द्वारा साइबर जागरूकता के सम्बन्ध मे अपने विचार व्यक्त किये गए, आहान सिंह के कम उम्र होने के बावजूद भी साइबर सम्बन्धी तकनिकी विषयो पर अपनी विशिष्ट राय रखी गई, भाषण प्रतियोगिता मे आहान सिंह द्वारा दिए गए सुझाव एवं उनके विचारों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, छात्र छात्राओं द्वारा  हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि  आमनागरिकों को जागरूक करने एवं सामाजिक सुधार हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी किए जाएंगे। सरगुजा पुलिस निरंतर सुधार की दिशा में कार्यरत है, जिसमें अपराध रोकथाम और जागरूकता हेतु अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, उन्होंने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए सामाजिक विकास हेतु महत्पूर्ण पहलुओं को व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागियों को सहभागिता का प्रमाणपत्र और विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई , कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सभी प्रतिभागियों एवं दर्शकों को साइबर एवं ट्रैफिक सुरक्षा की जानकारी देना, नई सोच एवं विचार का निर्माण करना और छात्र-छात्राओं के साथ ही दर्शकों में चेतना विकसित करना एवं बेहतर समाज के निर्माण हेतु एक महत्वपूर्ण पहल था, भाषण प्रतियोगिता मे आहान सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही ऋषिका गुप्ता ने द्वितीय और अर्निका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, एजुकेशन वेलोसिटी संस्थान के डायरेक्टर श्री सुमित श्रीवास्तव, अर्चिता सिन्हा, यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक विजय केर्वत्य, पुलिस मितान टीम से श्रुति तिवारी, सौम्या केशरी, अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता, फैज अहमद, साहिल खान, श्रेयांस तिवारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस मितान टीम के सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, सरगुजा पुलिस की यह पहल न केवल जागरूकता फैलाने में सफल रही, बल्कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम सिद्ध होगा।

Advertisements
error: Content is protected !!