चरित्र शंका पर महिला की डंडे से पीटकर पति ने की हत्या…पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : कल दिनांक 27 मई 2024 के सुबह थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डगभैना (टेलरपारा) में महिला की संदेहास्पद मौत की सूचना थाना प्रभारी कापू को मिली, तत्काल थाना प्रभारी कापू अपने स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां गांव के राम कुमार कोरवा (45 साल) ने बताया कि उसका चचेरा भाई रतिया कोरवा उसकी पत्नी ललिता कोरवा के साथ डंडे से मारपीट, हत्या कर फरार है। कापू पुलिस की टीम ने गांव में आरोपी रतिया कोरवा की पतासाजी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया।

घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता राम कुमार कोरवा ने बताया कि इसके चचेरा भाई रतिया कोरवा ने करीब 12 साल पहले अपने सगे छोटे भाई डेमू राम कोरवा की हत्या कर जेल गया था, जिसमें सजा काट कर करीब 02 साल पहले घर वापस आया। घर आने के बाद से रतिया कोरवा उसकी पत्नि ललिता पर चरित्र शंका कर हमेशा झगड़ा लड़ाई करता था। 26 मई को गांव में रतिया कोरवा की सगी भतिजी की शादी थी, शादी में रतिया कोरवा और ललिता कोरवा दोनों नहीं गये, घर पर ही थे। इसी दरम्यान रतिया कोरवा उसकी पत्नी ललिता पर चरित्र शंका करते हुए घर में रखे बहंगा और डंडे से ललिता को मारपीट किया, जिससे उसकी मौत हो गई है।

रिपोर्ट पर आरोपी रतिया कोरवा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 67/2024 धारा 302 आईपीसी कायम कर आरोपी रतिया कोरवा पिता नान्ही राम कोरवा उम्र 40 वर्ष साकिन डगभौना (टेलरपारा) थाना कापू जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर जांच कार्यवाही के लिये कापू पहुंचे डीएसपी अभिनव उपाध्याय द्वारा आरोपी को घटना स्थल लेकर क्राईम सीन रीक्रिएशन कराया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपी के मेमोरेंडम पर हत्या में प्रयुक्त कारी लकड़ी का बहंगा एवं सराई लकड़ी का डंडा व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य की जप्ती की गई है। आरोपी को आज हत्या के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन व साइबर सेल प्रभारी डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में मामले के खुलासा में थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक धनंजय कश्यप, आरक्षक प्रशांत पंडा, आरक्षक नवीन शुक्ला, आरक्षक विक्रम सिंह, थाना कापू के एएसआई अशोक राठिया, प्रधान आरक्षक श्याम लाल महंत, प्रधान आरक्षक राजेंद्र बैक, आरक्षक फिल्मोन लकड़ा, आरक्षक कन्हैया भगत और आरक्षक जुगीत सिंह राठिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!